देहरादून के मोती बाजार में फर्नीचर के गोदाम में आग

0
711

फ़ोन पर सूचना मिली कि मोती बाजार में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर फायर सर्विस को सूचित किया गया तथा भीड़ भाड़ वाला एरिया होने के कारण पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर टेंडर के लिए रास्ता क्लियर कराया गया। सूचना के ठीक 5 से 10 मिनट के बीच फायर टेंडर ने मौके पर पहुच कर भयानक रूप ले चुकी।

आग पर 5 फायर टेंकर द्वारा आग पर काबू पाया गया, इसमे किसी जान की कोई हानि नही हुई है, फर्नीचर जल गया है । जांच से पाया कि मोती बाजार में शांति फर्नीचर व मिनोचा फर्नीचर का संयुक्त फर्नीचर का गोदाम था, जिसमे मजदूर रहते थे, जिन्होंने दोपहर में खाना बनाया, खाना बनाने के बाद काम पर चले गए थे, किसी आग की चिंगारी के फैलने से छोटे सिलंङर में आग लगी।

आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस व पुलिस को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।