एशियन जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप का भविष्य पाकिस्तानी टीम पर निर्भर

0
625

नई दिल्ली,  एशियन जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप का भविष्य अब पाकिस्तानी टीम पर टिका है। अगर पाकिस्तानी टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाती है तो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग(यू डब्ल्यू डब्ल्यू) इस प्रतियोगिता को रद्द भी कर सकता है अथवा भारतीय कुश्ती संघ पर भी कार्रवाई कर सकता है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य बृजभूषण शरण सिंह ने आज कहा कि हमारा प्रयास है कि पाकिस्तानी टीम प्रतियोगिता में शामिल हो।इस प्रतियोगिता में शामिल होना उनका अधिकार है। क्योंकि यह दो देशों के बीच की प्रतियोगिता नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की टीम को वीजा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को जरूरी कागजात चार महीने पहले ही सौंप दिये हैं और गृहमंत्री से मुलाकात का समय भी मांगा है। हालांकि गृहमंत्री अभी दिल्ली से बाहर हैं और उम्मीद है कि उनसे कल मुलाकात हो जाएगी और दो-तीन दिन में पाकिस्तानी टीम को वीजा देने के आवश्य कार्य कर लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को वीजा नहीं मिला तो यह प्रततियोगिता रद्द हो सकती है और भारतीय कुश्ती संघ पर प्रतिबंध भी लग सकता है। हालांकि वीजा मिलने की पूरी उम्मीद है। पिछली बार पाकिस्तान ने इस मामले को लेकर हमारे खिलाफ यू डब्ल्यू डब्ल्यू में शिकायत भी दर्ज कराई थी और इस बार भी उसने हमारे खिलाफ पहले से ही शिकायत दर्ज करा रखा है। कुल मिलाकर मामला अब गृह मंत्रालय के पाले में है।

उल्लेखनीय है कि एशियन जूनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 17 से 22 जुलाई तक किया जाएगा। इस 6 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में भारत सहित 17 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें ईरान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया, नार्थ कोरिया, मंगोलिया और ताजिकिस्तान की टीमें प्रमुख हैं।