गंभीर मना रहे अपना 38वां जन्मदिन,क्रिकेट जगत ने दी बधाई

0
562

नई दिल्ली,  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट किया, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गौतम गंभीर। आपको आपके जीवन में ढेर सारी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ।”

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो गौतम गंभीर! आप प्यार और आनंद का अनुभव कर सकते हैं और लोगों की सेवा का आनंद ले सकते हैं।”

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा,”आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं गौती भाई! आप लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहें और बहुत सारी सफलताएँ आपके काम आएं!”

बाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया, “गौतम गंभीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

अपने क्रिकेट कैरियर में गंभीर ने भारत के लिए 147 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जबकि 58 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4154 रन बनाए हैं।

बता दें कि गंभीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पहली बार सांसद चुन गए हैं। उन्होंने इस साल का लोकसभा चुनाव पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता है।