‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां सीजन 14 अप्रैल से प्रसारित

0
591

नई दिल्ली,  ‘एचबीओ’ टीवी चैनल पर आना वाला बहुचर्चित सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां संस्करण 14 अप्रैल से प्रसारित होने वाला है। यह जानकारी एचबीओ ने अपने आधाकारिक ट्वीटर एकाउंट पर दी है।

‘एचबीओ’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को इस हिट सीरिज के आखिरी सीजन के प्रीमियर की घोषणा करते हुए 90 सेकेंड का एक टीजर भी साझा किया। इस टीजर के कैप्शन में ’14 अप्रैल, फॉर द थ्रोन’ लिखा है। इस सीजन में छह एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड करीब डेढ़ घंटे का है।

उल्लेखनीय है कि ‘एचबीओ’ ने पिछले नवंबर में घोषणा की थी कि सीरिज का अंतिम सीजन अप्रैल 2019 में प्रसारित किया जाएगा।