पार्किंग निर्माण को लेकर पेयजल मंत्री से मिले विधायक जोशी

0
634

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से उनके न्यू कैंट स्थित आवास पर शुक्रवार को भेंट कर दिलाराम चैक में पार्किंग निर्माण की बात रखी। उन्होनें राजपुर रोड पर वाहनों की अधिकता को देखते हुए पार्किंग निर्माण किये जाने पर जोर दिया।
विधायक जोशी ने बताया कि प्रभारी मंत्री देहरादून मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक राजपुर खजान दास के साथ संयुक्त रूप से यह मांग की गई थी कि राजपुर पार्किंग का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा अवगत कराया गया था कि यदि पेयजल विगाग द्वारा दिलाराम बाजार के पास भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी तो नगर विकास के माध्यम से पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा।
विधायक जोशी ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को बताया कि पूर्व में मेरे कार्यालय के दौरान राजपुर रोड दिलराम चैक में जलंसस्थान के कार्यालय के पास पार्किंग स्वीकृत कराई गई थी किन्तु कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने पेयजल मंत्री को बताया कि पार्किंग निर्माण के लिए यदि जलसंस्थान द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी तो नगर विकास विभाग पार्किंग निर्माण करने के लिए तैयार है।
पेयजल मंत्री ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि दोनों विभागों के संयुक्त निरीक्षण के बाद जलसंस्थान की भूमि पर पार्किंग निर्माण की कार्रवाई की जाएगी।