मिठ्ठी बेहड़ी भूमि विवाद : सैन्य अधिकारियों से विधायक जोशी ने की बात

0
454
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को भारतीय सैन्य अकादमी के ब्रिगेडियर (प्रशासन) एसके नारायण से मुलाकात कर मिठ्ठी बेहड़ी भूमि विवाद को जल्द से जल्द निस्तारित करने के सम्बन्ध में बातचीत की।
भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित बैठक में मिठ्ठी बेहड़ी में निवास करने वाले लगभग 75 परिवारों को इसी स्थान पर जमीन आवंटित करने तथा शासन द्वारा सेना को कोल्हूपानी में दी गयी पांच एकड़ भूमि को अधिग्रहण करने पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक जोशी ने कहा कि शासन द्वारा कोल्हूपानी में दी गयी भूमि की स्थिति को देखने के लिए सैन्य प्रशासन, जिला प्रशासन एवं बिजली विभाग के साथ 14 नवम्बर को संयुक्त निररीक्षण किया जाऐगा। उन्होनें कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सेना से भूमि अधिग्रहण में शिथिलता बरतने का अनुरोध किया गया है।
 सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मिठ्ठी बेहड़ी भूमि के मूल्य के बराबर की भूमि रक्षा विभाग को अन्यत्र दी जाए। उन्होनें बताया कि मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यदि देहरादून में भूमि की उपलब्धता नहीं है तो समान मूल्य की भूमि राज्य में कहीं भी दी जा सकती है। इस अवसर पर आईएमए के डिप्टी कमाण्डेंट मेजर जनरल डीएस रावत, कर्नल क्यू संजय आहूजा, एस्टेट अधिकारी ले. कर्नल जीएस तंवर उपस्थित रहे।