काशीपुर में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त

0
681

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने काशीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। एक सप्ताह में तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर अब भी खुले में घुम रहे हैं और लगातार दुकानों से चोरी की वारदातें बढती जा रही है, जबकि चोरों को पकडने के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

ताजा मामला काशीपुर के रामनगर रोड का है जहां चोरों ने एक दुकान से नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोर गोदाम की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

आर्य नगर निवासी नितिन अरोरा की काशीपुर-रामनगर रोड स्थित प्रकाश रेडियम स्टोर नाम से दुकान है। शनिवार रात नितिन रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान में तीनों सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। इसे देख उनके होश उड़ गए, उन्होंने गल्ले में देखा तो उसमें रखे करीब 30 हजार रुपये भी गायब थे। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से कार में लगने वाले म्यूजिक सिस्टम, एलसीडी सहित एक लाख से भी अधिक का सामान ले गए।

नितिन ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है और पहली मंजिल पर गोदाम है। चोर दूसरे मकान से गोदाम तक पहुंचे और गोदाम की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले एक कबाड़ी आया था और उसे गोदाम में ले जाकर कबाड़ बेचा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पास में ही एक दुकान के चौकीदार व एक कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा सहित व्यापारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज जयपाल चौहान ने बताया कि शक के आधार पर कबाड़ी व चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।