गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम ऋषिकेश में शुरू

0
900

ऋषिकेश, गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम ‘नमामि गंगे मिशन’ के अंतर्गत 16 से 31 मार्च तक गंगा के सटे इलाकों पर राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जिसमे स्थानीय लोगों को गंगा के बारे में जानकारी और महत्वता के बारे में बताया जा रहा है।

साथ ही लोगों को गंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल संसाधन भारत सरकार ने ‘नमामि गंगे प्रोजेक्ट’ के तहत गंगा नदी के किनारे बसे शहरों पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग जुड़ रहे है और गंगा के महत्व के बारे में जानकारी ले रहे है।

ऋषिकेश के गंगा घाट पर भी गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों में बड़- चड़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ गंगा का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत ने बताया कि नमामि गंगे  नमामि गंगे के तहत हर जन को गंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मैली होती गंगा को साफ़ और स्वच्छ बनाया जा सके।