गंदगी से पटे गंगा के घाट

0
603
गंगा

हरिद्वार। कावड़ मेले के दौरान नगर निगम सफाई व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। जहां हर घाट पर गंदगी ही गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं और उसमें से उठती दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है। गंदगी के कारण लोगों को गंगा घाटों पर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालात यह हैं कि कई दिनों से गंगा के घाटों पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं, किन्तु निगम प्रशासन गंदगी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं हरिद्वार का हृदय कही जाने वाली हरकी पैड़ी क्षेत्र में बायलोज के मुताबिक भिखरियों के साथ किसी भी तरह का व्यापार करना प्रतिबंधित है। मगर हरकी पैड़ी पर चारों ओर दुकानें सजी हुई हैं। प्रतिबंध के बावजूद हरकी पैड़ी पर आबंटित फूल फरोशी की दुकानों में बेधड़क प्लास्टिक के सामान की बिक्री की जा रही है। फूल फरोशी की दुकानों को आबंटन तो नगर निगम द्वारा ही किया जाता है, जो बायलॉज का खुला उल्लंघन है। हालात यह हैं कि भारी भीड़ के बाद भी हरकी पौड़ी पर करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें लगी हुई हैं। ऐसा नहीं की किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं हैं। प्रतिदिन कोई न कोई बड़ा अधिकारी हरकी पैड़ी क्षेत्र में मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आता रहता है, किन्तु उन्हें गंगा घाटों पर गंदगी कं अंबार व सजी हुई दुकानें दिखाई नहीं देती।