स्वच्छता सेवा संकल्प के रूप में मनाया जन्मदिवस, चलाया घाटों पर सफाई अभियान

0
1323
सीवर
Representational image

स्वच्छ गंगा अभियान टीम के सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को स्वच्छता ही सेवा संकल्प के रूप में मनाया। स्वच्छ गंगा अभियान टीम के सदस्यों ने गंगा घाटों पर साफ सफाई अभियान चलाते हुए दिव्यांग घाट वेद भारती घाट पर सफाई अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने गंगा घाटों पर स्नान कर रहे यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

गंगा घाटों की सफाई अभियान में यूरोप से पहुंचे यात्री श्रद्धालुओं ने भी गंगा घाटों की सफाई की। सौरभ सामंत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में स्वच्छता का संदेश आमजनमानस में फैला रहे हैं। टीम का प्रत्येक सदस्य उनके जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा संकल्प के रूप में आगे कार्य करता रहेगा। गंगा घाटों पर फैली गंदगी को नियमित रूप से साफ किया जाएगा साथ ही जन-जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर टीम के सदस्य आवासीय क्षेत्रों में पहुंचकर गंगा के प्रति जनजागरूक करेगें।
रजनीश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छ गंगा अभियान टीम के सदस्य सराहनीय कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा गंगा घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश फैलाया जा रहा है जिससे निश्चित तौर पर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। हिमांशु प्रधान एवं आशीष शर्मा ने प्रण लेते हुए कहा कि निश्चित तौर पर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। हमारा प्रयास है कि गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाये साथ ही आमजनमानस को भी गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए अपना सहयोग प्रदान करना होगा।
पाॅलीथीन पन्नियां वेस्ट सामग्री का उपयोग गंगा घाटों पर न करें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की उन्होंने बधाई दी। सफाई अभियान में शामिल अजय धीमान सन्नी राणा, शिवम गुप्ता, सुबोध मिश्रा, गंगा शर्मा, आयुष श्रेत्रीय, हेमन्त, मोहित भारद्वाज, रचित गुज्जर, बाली कौशिक, तेजस, मोनू, कुणाल, मनोज, शिवम, उत्कृर्ष आदि शामिल रहे।