गंगोत्री हाईवे चौड़ीकरण का कार्य लोगों के बना सिरदर्द

0
897

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर लंबे समय से चुंगी बड़ेथी व धरासू के पास चल रहे एनएच के चौड़ीकरण का कार्य चलने से आए दिन आवाजाही बाधित हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का कार्य चलने से लोगों को 4 से 5 किमी की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि सूरतराम नौटियाल ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य चलते से आवाजाही बाधित हो रही है। जहां बैरियर लागए गए हैं वहां प्रशासन या फिर विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नौटियाल ने बताया कि ट्रीटमेंट वाले क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो रही है। कार्यदायी संस्था की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसके चलते चुंगी बड़ेथी में एक सप्ताह में करीब एक दर्जन वाहनों पर पत्थर गिर चुके हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने कहा कि गंगोत्री हाईवे पर कार्यदाई कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। एक ओर जहां भारी मलबा को गंगा भागीरथी मैडम किया जा रहा है। वहीं, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जमकर खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन ने गंगोत्री हाईवे में कार्य कर रही निर्माण कंपनियों पर कार्यवाही नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।