यह वादियां यह हवाएं बुला रही है तुम्हें, चले आइए

0
1010

देहरादून,अगर आप गर्मियों की छुट्टी का लुफ्त उठाना चाहते हैं और पहाड़ की खूबसूरती का को करीब से देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए मायने रखती है। उत्तरकाशी जिला अपने में बेहद खूबसूरत नजारे समेटे हुए हैं और आपके पास मौका है, नेलांग घाटी को करीब से देखने का। हिमालय की श्रृंखलाएं चाइना का बॉर्डर और गंगोत्री नेशनल पार्क में उच्च हिमालय जीवो के करीब से दर्शन, यह सब आपको मिल सकता है गंगोत्री नेशनल पार्क में जो अब पर्यटकों के लिए खुल गया है। पहले दिन सैलानियों के दो दल गंगोत्री नेशनल पार्क पहुंचे। एक दल गोमुख और एक नेलांग घाटी के लिए रवाना हुआ है। आपको बता दें पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक खुले रहेंगे।

गंगोत्री से एक किलोमीटर दूर कन्खू बैरियर पर पूजा अर्चना के बाद पार्क के अधिकारियों ने गेट खोल पर्यटकों के दल को रवाना किया। पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि, “12 पर्यटकों का दल गोमुख और आठ नेलांग घाटी गए हैं। ट्रैकिंग के दीवाने इस रूट को काफी पसंद करते हैं बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक जो ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन है उनके लिए गंगोत्री नेशनल पार्क का यह ट्रेक एक अद्भुत नजारों के साथ-साथ एडवेंचर और प्रकृति के करीब ले जाता है ।

लंबे समय से यहां पर्यटकों को घुमा रहे ट्रैकिंग एजेंसी संचालक विष्णु सेमवाल ने बताया कि, “इस बार स्थानीय कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह है। उम्मीद है कि इस बार सैलानियों की तादाद पिछले साल से भी ज्यादा रहेगी। पार्क में आने वाले केदारताल, नेलांग, जादूंग, गोमुख दर्शन, तपोवन, नंदनवन, सुंदरवन व भागीरथी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, शिवंलग और कांलदी जैसे ट्रैक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।”  इसके साथ ही पार्क में लाल लोमड़ी, हिम तेंदुआ, भूरा भालू और ब्लू शीप (हिमालयी भेड़) जैसे वन्य जीवों को देखना किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं है।

रेंज अधिकारी के अनुसार पिछले साल 16700 देशी-विदेशी पर्यटकों ने पार्क की सैर की। इस बार ऑन लाइन बुकिंग शुरू होने के कारण सैलानियों की तादाद बढ़ने के आसार हैं। अगर आप भी ट्रैकिंग के शौकीन हैं और इस बार की गर्मियों में हिमालय पर अपना समय बिताना चाहते हैं तो जल्दी से अपना ट्रेवलिंग बैग उठाएं और चले आए क्योंकि यह वादियां बुला रही हैं तुम्हें।