सुनील राठी गैंग का सक्रिय सदस्य नरेन्द्र राठी देहरादून में गिरफ्तार

0
1650

सुनीता, निवासी सुभाषनगर देहरादून द्वारा थाना क्लेमेन्टउन ने एक तहरीर दी कि उसके घर पर स्कारपियो गाडी में डी.के.मित्तल के साथ कुछ बदमाश आये व जबरन जमीन खाली करने के लिए धमकाने लगे एवं जान से मारने की नीयत से फायर किया। तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेन्टाउन पर मु.अ.स. 102/2017 धारा 307/354/354बी/307 भादवि पजीकृत किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि डी.के.मित्तल की सुभाषनगर में जो प्रोपर्टी है उसमे सुनीता को प्रोपर्टी खाली करने के लिए सुनील राठी गैग को हायर किया हुआ है। सुनीता का परिचित सचिन शर्मा है इसी दौरान सचिन शर्मा को भी कुछ मोबाईल नम्बरो से धमकी आ रही थी, कि यह प्रोपर्टी सुनील राठी ने ली है इसे छोड दे नही तो जान से हाथ धोना पडेगा, जिस समन्ध मे थाना क्लेमेन्टाउन पर मु0अ0स0 110/2017 धारा 384/507 भादवि पंजीकृत किया गया।

इसी दौरान थाना प्रेमनगर से भी सूचना प्राप्त हुई कि सुनील राठी जेल से अपने परिवार के सदस्यों के साथ देहरादून में विवादित प्रोपर्टी पर हाथ डालकर अपने भय से मोटा मुनाफा कमा रहा है, मामले की संवेनशीलता को देखते हुए ने एसएसपी क्षेत्रआधिकारी नेहरू कलोनी के नेतृत्व में तत्काल, थाना प्रभारी क्लेमेन्टाउन एवं एस.ओ.जी के साथ सयुक्त रूप से एक टीम तैयार की गयी है। टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सुनील राठी गैग का सक्रिय सदस्य नरेन्द्र राठी जो आज सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहा है टीम द्वारा सयुक्त रूप से चैकिग कर आशारोडी से नरेन्द्र राठी को मय वैगनार कार में 1 तमन्चा, 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस,एक मोबाईल फोन व सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नरेन्द्र राठी के पूछताछ के आधार पर उक्त घटना में सम्मलित अन्य अभियुक्तो नरेन्द्र, नवदीप, विपिन व आकाश चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो पता चला कि डी.के. मित्तल, निवासी क्लेमेन्टाउन की सुभाषनगर में करोडो की जमीन है जिस पर सुनीता नाम की महिला वर्षो से काबिज है। देवी मित्तल ने सुनीता को इस जमीन से हटाने के लिए नवदीप राठी से सम्पर्क किया जिसने अपने साथी को इस काम में शामिल किया। इनकी मुलाकात डी.के. मित्तल से करायी जिन्होने यह तय किया कि जमीन को हम खऱीदेगे जिसमे सुनील राठी की हिस्सा भी होगा। इस सम्बन्ध में नवदीप व नरेन्द्र राठी ने सुनील राठी से जेल मे सम्पर्क किया एवं देवी मित्तल से सौदा तय किया एंव दिनांक 06-07-2017 को सुनीता को जमीन से  हटाने के लिए गये डराया धमकाया एवं फायर किया।