बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए गांगुली को करना होगा 23 अक्टूबर तक इंतजार

0
577

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम सबसे आगे है। हालांकि उनका बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना लगभग तय है, फिर भी उन्हें आधिकारिक रूप से अध्यक्ष बनने के लिए  23 अक्तूबर का इंतजार करना होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान 47 वर्षीय गांगुली फिलहाल कैब (बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष हैं और यदि वह इस पद पर काबिज हो जाते हैं तो वे भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिसने भारतीय टीम की कप्तानी के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाली है। खास बात यह है कि उनके अध्यक्ष बनने से पहले उनको बधाईयां मिलना भी शुरू हो गई हैं और तो और बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में रविवार रात हुई क्रिकेट बोर्ड की बैठक में गांगुली के नाम पर सहमति बनी है।वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का निविर्रोध सचिव चुने जाने की बात भी सामने आ रही है।