बप्पा की रंग-बिरंगी मूर्तियों से गुलजार हुआ बाजार

0
1160
 हरिद्वार, आगामी दो सितम्बर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। जिसकी वजह से बाजार अभी से बप्पा की रंग-बिरंगी मूर्तियों से गुलजार होने लगे हैं। भेल सेक्टर दो में सड़क किनारे बप्पा की खूबसूरत मूर्तियां बेची जा रही हैं। यह मूर्तियां एक फिट से लेकर दस फिट तक की हैं। आकार के आधार पर यह मूर्तियां 300 रुपये से 15000 तक की हैं। बप्पा की ये सभी मूर्तियां मिट्टी की जगह प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार की गई हैं। इन मूर्तियों को पीओपी से तैयार करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विसर्जन के बाद यह मूर्तियां पूरी तरह नदी के पानी में घुल जाती हैं।
मूर्तिकार कालूराम ने बताया कि, “मूर्तियां बनाना उनका खानदानी पेशा है। हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग बप्पा की इन मूर्तियों को खरीद कर अपने घरों में स्थापित करते हैं। जिस कारण मूर्तियों की मांग काफी बढ़ रही है। महाराष्ट्र से आरम्भ हुआ गणपति महोत्सव अब पूरे देश में अपनी जगह स्थापित कर चुका है। समाज का प्रत्येक वर्ग गणेश चतुर्थी का पर्व मनाता है। जिस कारण तीर्थनगरी में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता है। वहीं घरों में भी लोग गणेशोत्सव का आयोजन कर मूर्ति स्थापित करते हैं। यही कारण है कि भगवान गणेश की मूर्तियों से बाजार सज गए हैं।”