नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में निगम के कई फैसलों के धरातल पर उतरने से दूनवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में कई योजनाओं पर पीपीपी मोड पर देने को लेकर भी सहमति बनी। अब तक शहर के डोर टू डोर कूड़ा उठाने को लेकर जहां नगर निगम को विरोध झेलना पड़ रहा था। वहीं अब निगम बाहरी एजेंसी के साथ इसे लेकर अनुबंध करेगा। इस योजना की स्वीकृति के लिए निगम शासन को प्रस्ताव भेजेगा। 31 जुलाई तक सहस्त्रधारा ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा शीशमबाड़ा में हर हालत में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए मेयर ने सभी वाहनों व सफाई कर्मचारियों व डीपीआर की सूची अधिकारियों को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी, ठेली, सब्जी विक्रेताओं को निगम की ओर से सड़क पर कूड़ा न बिखेरने को लेकर सूचित किया जाएगा। यदि किसी विक्रेता की दुकान पर कूड़ेदान नहीं पाया जाता है तो उसे मोटा जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने के रूप में निगम पांच सौ से पांच हजार तक की राशि वसूलेगा। इसके अलावा समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया कि निगम पलटन बाजार, धामावाला, गांधी रोड पर अवैध ठेलियों के खिलाफ अभियान चलाएगा। यदि नियम के विरुद्ध कोई ठेली रेहड़ी लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तय वेंडर जोन पर ही ठेलियों को लगाने की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में यह भी फैसला हुआ कि होटल, मॉल, रेजिडेंसी, ढाबा, हॉस्टल आदि से यदि एक दिन में सौ किलो से अधिक का कूड़ा निकलता है तो उन्हें कूड़े का निस्तारण खुद करना होगाय़ यदि निरीक्षण के दौरान कोई पकड़ में आता है। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिन स्थानों पर रात्रि को नियमित कूड़ा डाला जाएगा उन स्थानों पर सीपी विन्स लगाए जाएंगे ताकि कूड़ा जमीन पर न बिखरे।
प्रॉपर्टी का टैक्स होगा ऑनलाइन
अभी तक प्रापर्टी टैक्स जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्थित नहीं थी लेकिन, अब निगम द्वारा आॅनलाइन मोड में भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ निगम ने टैक्स कलेक्शन का कार्य भी पीपीपी मोड पर किए जाने का शासन को प्रस्ताव भेजा है।
रवनीत चीमा, मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि दूनवासियों को समस्या से जल्द बाहर निकालने को लेकर समीक्षा बैठक की गई जिसमें अहम फैसले लिये गए। जल्द योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।