पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से गौचर में पसरी गंदगी

0
1037

गोपेश्वर। चमोली जिले के नगर पालिका गौचर के पर्यावरण मित्र (सफाईकर्मी) पिछले दस दिनों से वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इससे गौचर नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इसके कारण आम लोगों का चलना दूभर हो गया है।
बता दें कि नगर पालिका गौचर के पर्यावरण मित्र पिछले दस दिनों से हड़ताल पर हैं। हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर निवासी अरुण मिश्रा का कहना है कि काफी दिनों से चली आ रही हड़ताल के कारण गंदगी फैल रही है। जिससे आम लोगों का इधर-उधर जाना भी मुश्किल होता जा रहा है। गर्मी का सीजन चल रहा है ऐसे में महामारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है।
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी का कहना है कि सरकार ने पहले तो उनके वित्तीय अधिकार समाप्त किये उसके बाद अब पालिका को बजट का भी संकट पैदा हो गया है। ऐसे में सफाईकर्मियों के वेतन के लाले पडे़ हैं। उन्होंने सरकार से अविलंब बजट आंवटित कर सफाई कर्मचारियों की मांग को पूरा करने में सहयोग देने मांग की है।