आने वाली 25 तारीख से गढ़वाल और कुमांऊ के बीच का सफर आसान होने जा रहा है। काठगोदाम और देहरादून के बीच नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 अगस्त को रेलवे मंत्री पियुष गोयल और राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलुनी,भाजपा नेताओं की उपस्थिति में काठगोदाम से झंडा दिखाकर रवाना करेंगे।
एक लंबे समय से देहरादून और नैनीताल को जोड़ने के लिए एक अच्छी ट्रेन की मांग चल रही थी।नैनी दून जनशताब्दी के देहरादून और काठगोदाम के बीच चलने से पर्यटकों को एक बड़ी सुविधा मिलगी इसके कारण सड़कों का बोझ भी कम होगा और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी। राजधानी कुमाऊ से सुपरफास्ट ट्रेन से जुड़ जाएगी।जिससे राजधानी में आने वाले नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों और व्यापारियों को भी एक बड़ी सुविधा मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिनों चलेगी।ट्रेन काठगोदाम से सुबह 6ः05 बजे चलकर दिन में 12ः35 देहरादून पहुंचेगी और देहरादून से शाम 4ः10 बजे चलकर रात 11 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
गौरतलब है कि राजधानी से काठगोदाम को जोड़ने की सोच लेकर उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सांसद अनिल बलूनी ने इस ट्रेन के लिये वकालत की थी। अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर काठगोदाम और देहरादून के बीच शताब्दी जैसी ट्रेन चलाने की मांग की है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिल गई।
सांसद बलूनी से बात होने पर रेल मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि शीघ्र यह सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा वे अपने मंत्रालय के अधिकारियों से ट्रेन के देहरादून से काठगोदाम के बीच के स्टॉपेज और ट्रेन के समय आदि की चर्चा करेंगे।
लंबे समय से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच दिन में चलने वाली और दोबारा उसी रूट पर लौटने वाली एक चेयर कार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी क्योंकि कुमाऊं मंडल के नागरिकों को निरंतर विभिन्न कामों से राजधानी देहरादून आना होता है और उसी तरह गढ़वाल मंडल से नागरिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को निरंतर राज्य के हाईकोर्ट नैनीताल जाना होता है। अभी तक मात्र शाम की रेल सेवा देहरादून से काठगोदाम और काठगोदाम से देहरादून ही दोनों शहरों बीच उपलब्ध थी।