उत्तराखण्ड को स्वच्छ, सुन्दर और हरित बनाने पर दिया जोर

0
1194

ऋषिकेश, गढ़वाल मण्डल के कमिश्नर शैलेश बगौली ने सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंच कर स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर उत्तराखण्ड की सड़कों की स्थिति एवं बढ़ते सड़क हादसो पर चिंता व्यक्त करते हुए बेहतर बनाने पर चर्चा की।

मंडलायुक्त बनने के बाद पहली बार शैलेश बगौली परमार्थ पधारे। इस दौरान चिदान्नद महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड मेलों का प्रदेश है यहां पर पूरा वर्ष मेले और गंगा स्नान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते है। यह प्रदेश एक आध्यात्मिक प्रदेश है अतः बाहर से आने वाले साधकों और सैलानियों को स्वच्छ जल, स्वच्छ शौचालय, साफ-सुथरी सड़के, स्वच्छ गंगा तट और प्रदूषण मुुक्त वातावरण प्रदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस दिव्य और पवित्र उत्तराखण्ड धाम की पवित्रता को बनायें रखने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

शैलेश बगौली से स्वामी ने गंगा में गिरते नालों को टेप करने के विषय में विशद चर्चा करते हुए कहा कि गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक अनेक नाले गंगा में गिर रहे जो गंगा में बढ़ते प्रदूषण का प्रमुख कारण है। शैलेश बगौली ने स्वामी द्वारा दिये सुझावों को बड़ी ही संजीदगी और गौर से सुना और कहा कि आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर इन सभी सुझावों पर कार्ययोजना तैयार कर एक बार फिर बैठक कर उसके क्रियान्वयन के लिये योजना तैयार की जायेगी। इन सब सुझावों के लिये स्वामी को धन्यवाद दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ कमिश्नर शैलेश बगौली व पूरे परिवार ने शिवाभिषेक किया।