चुनावी कुंभ में इस तारीख को लगेगी उत्तराखंड में डुबकी

    0
    649
    उत्तराखंड

    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में होंगे। उत्तराखंड में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। जिसके बाद देशभर में 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

    उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी सीट पर चुनाव होगा। इसके लिए काफी हद तक तैयारियां भी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते सरकार किसी भी तरह की लोकलुभावनी घोषणाएं नहीं कर पाएगी। ऐसा करने पर इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

    वहीं, उत्तराखंड मुख्य निवार्चन अधिकारी सौजन्या ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता को सख्ती के साथ लागू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने साफ किया कि अगर कोई काम भौतिक रूप से शुरू हो चुका है तो वह चलता रहेगा। लेकिन कोई शिलान्यास या लोकार्पण नहीं होगा।