जिले के विभिन्न विकास खंडों से होकर गुजरेगा बालिका रथ

0
1082

गोपेश्वर। चमोली जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर से बुधवार को एक बालिका रथ रवाना हुआ किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न विकास खंडों से होता हुआ 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंचेगा। जहां पर बालिका सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला मुख्यालय से रवाना हुआ बालिका रथ के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि 17 जनवरी को बालिका रथ घिंघराण, नन्दप्रयाग, मासों, देवखाल, त्रिशूला, चांदनीखाल व पोखरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। 18 को खाल सरमोला, सेमी ग्वाड, कर्णप्रयाग, 19 को गौचर, आदिबद्री, दिवालीखाल, गैरसैंण, 20 को बगोली, नारायणबगड, मींगगधेरा, कुलसारी, थराली, देवाल, 21 को लंगासू व विकास खंड घाट, 22 जनवरी को चमोली, पीपलकोटी, 23 को पाखी, हेलंग-पैनी व विकास खंड जोशीमठ में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बालिका रथ 24 जनवरी को जिला पंचायत गोपेश्वर में पहुंचेगा, जहां बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नुक्कड नाटकों के माध्यम से भी गांव, बाजारों में लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।