आप भी शामिल हों बकरियों की इस अनोखी शादी में

0
2810

शिवरात्रि के मौके पर उत्तराखंड में एक अनोखी परंपरा शुरू की गई। ग्रामीणों ने बकरियों का स्वयंवर रचाया। बकरियों के नाम हिंदू नाम के अनुसार रखे गए थे जिसमें दीपिका ने बैसाखू, प्रियंका ने टूकून और कैटरीना ने चंदू से शादी रचाई। यह आयोजन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पंतवाड़ी में किया गया। ग्रीन पीपुल किसान विकास समिति द्वारा पंतवाड़ी में बकरी स्वयंवर आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग गांव से 15 बकरों को स्वयंवर में लाया गया।
वहीं गांव से तीन बकरियां दीपिका, प्रियंका और कैटरीना ने अपने पसंदीदा बकरों को चयन किया। स्वयंवर के दौरान पांच बकरों को एक बकरी के साथ छोड़ा गया, जिसके बाद बकरियों ने अपनी पसंद के बकरें को चुना। कार्यक्रम से पहले ग्रामीण धूमधाम से बारात लेकर गांव पहुंचे।
इस मौके पर ग्रीन पीपुल विकास समिति के मुख्य सदस्य रूपेश राय ने कहा कि पहली बार देश में बकरी स्वयंवर किया गया। स्थानीय पशुपालकों को जागरुक करने और पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए यह पहल की गई है। ग्रीन पीपुल किसान विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि इस स्वयंवर से क्षेत्र में पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।