नृसिंह भगवान हुए नवनिर्मित मंदिर में विराजमान

0
653

(गोपेश्वर) तीन दिनों तक चली पूजा-अर्चना, हवन, जल कलश यात्रा के बाद बुधवार को नृसिंह भगवान की मूर्ति को विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में विराजमान कर दिया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर नृसिंह भगवान के जयकारे लगाए। वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बन गया।
बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर साढ़े 11 बजे भगवान नृसिंह की मूर्ति को तीन दिनों तक चली भव्य पूजा के बाद नवनिर्मित मंदिर में विराजमान कर दिया गया। देवपूजा समिति के सदस्यों के साथ ही हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भगवान नृसिंह के दिव्य दर्शन कर उत्तराखंड सहित देश की खुशहाली की कामना की। गढ़वाल स्काउट की मधूर बैंड ध्वनि के साथ कीर्तन-भजन और जयकारों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के भोलेजी महाराज व माता मंगला ने भी भगवान नृसिंह के दर्शन किये। भगवान नृसिंह के मंदिर में विराजमान होने के अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल व वेदपाठी ब्रह्माण मौजूद थे।