सोना 600 और चांदी 325 रुपये फिसला

0
612
Gold and silver biscuits

नई दिल्ली, अमेरिका-ईरान के बीच तनाव में कमी से एक बार फिर से निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है जिससे दोनों कीमती धातुओं में नरमी देखी जा रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये टूटकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है। जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी दिख रहा है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। विदेशों में कीमतों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया है। इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है। आज सोना स्टैंडर्ड 600 रुपये फिसलकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बोली गयी।

इस दौरान चांदी हाजिर 325 रुपये की गिरावट लेकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 252 रुपये उतरकर 46,659 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम-41,070 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम-40,900 रुपये

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम-47,700 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम-46,659 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई-980 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई-990 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम-30,800 रुपये