हरिद्वार, जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने लाहौरी ट्रेन में चेकिंग के दौरान रविवार देर रात दो व्यक्तियों के पास दो किलो 58 ग्राम सोने सहित 10 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है, दोनों पिता-पुत्र अमृतसर निवासी बताए जा रहे है।
आतंकी हमले की धमकी के चलते इन दिनों स्टेशन व यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। देर रात चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति और उसके पुत्र के बैग से लाखों रुपये के सोने के आभूषण व 10 लाख से अधिक की नकदी पकड़ी गई है।
मामला संदिग्ध होने पर पुलिस सोना व्यापारी व उसके पुत्र को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अमृतसर से हरिद्वार ज्वालापुर के सर्राफा व्यापारियों को सोने की डिलीवरी देकर लाहौरी ट्रेन से अमृतसर के लिए वापसी लौट रहे थे। सोना सप्लायर से लाखों के आभूषण का बिल दिखाने को कहा गया तो वह कोई बिल नहीं दिखा पाया। बताया कि यह रकम व्यापारियों द्वारा माल विक्रय किए जाने की हैं। उसने बताया कि वह पहले भी हरिद्वार आते-जाते रहें हैं और ज्वालापुर के सर्राफा व्यापारियों को सोने से निर्मित आभूषणों की सप्लाई करते रहे हैं।
जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि, “मामला आयकर विभाग से संबंधित है। व्यापारी से सोने के आभूषण व नकदी जब्त कर ली है। जब्त माल आयकर विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा और आगे की कार्रवाई संबधित विभागीय अधिकारी करेंगे।”