देहरादून सर्राफा: सोना 110 व चांदी में 200 रुपये का उछाल

0
483
Gold and silver biscuits

देहरादून,  त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी का मांग बढ़ने के कारण सप्ताह के पहले दिन सोमवार को स्थानीय बाजार देहरादून में उछाल देखने को मिला। सोना 110 रुपये तो चांदी 200 रुपये प्रतिकिलों बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

देहारादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोने की कीमत 110 रुपये उछलकर 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। जबकि गिन्नी की कीमत में 50 रुपये की बढ़त रही। जिसके चलते आठ ग्राम गिन्नी की कीमत 25,650 रुपये दर्ज की गई। वहीं प्रति किलो चांदी में 200 रुपये की बढ़त के चलते प्रति किलो चांदी 39,700 रुपये दर्ज की गई। जबकि चांदी प्रति तोला स्थिर के साथ 410 रुपये दर्ज किया गया एवं हॉलमार्क चांदी सिक्के का 10 रुपये बढ़त के साथ 560 रुपये प्रति 10 ग्ज किया गया।

सर्राफा मंडल के मीडिया सचिव डॉ देवेंद्र ढल्ला का कहना है कि त्योहार के चलते घरेलू बाजार में सोने चांदी का मांग बढ़ने से धातु के दामों उछाल आ रहा है। वहीं मांग के चलते आभूषण कारोबारियों का पीली धातु की ओर रूझान देखा गया। बताया जा रहा है कि सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत में तेजी का असर देखने को मिला।

सोमवार को देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट : 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी :25,650 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी :39,700 रुपये प्रति किलो
चांदी सिक्का : 560 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 10 ग्राम : 410 रुपये प्रति तोला