देहरादून सर्राफा: सोना-चांदी स्थिर

0
607
Gold and silver biscuits

देहरादून,घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमत सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को स्थिर रहा। हालांकि त्यौहारी सीजन के चलते सोने चांदी की कीमतों में सोमवार को उछाल देखने को मिला था।

देहारादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोने की कीमत 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज व आठ ग्राम गिन्नी की कीमत 25,650 रुपये दर्ज की गई। वहीं चांदी 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी प्रति तोला स्थिर के साथ 410 रुपये पर स्थिर बना रहा। जबकि हॉलमार्क चांदी सिक्के 560 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

सर्राफा मंडल के मीडिया सचिव डॉ देवेंद्र ढल्ला का कहना है कि त्योहार के चलते घरेलू बाजार में सोने-चांदी का मांग बढ़ने-चलते धातु के दामों में उछाल आ रहा है। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बाद स्थानीय स्तर पर सोना, चांदी और सिक्का सहित अन्य महंगी धातु में स्थरिता बनी रही।

सर्राफा मण्डल देहरादून का भाव:-
24 कैरेट : 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 25,650 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 39,700 रुपये किलोग्राम
चांदी : 410 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का : 560 रुपये प्रति 10 ग्राम