देहरादून, घरेलू बाजार में महंगी धातु सोने की कीमतों की मांग बढ़ने के कारण सप्ताह के दूसरे दिन भी पीली धातु में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम तीन रुपये गिरकर प्रति किलोग्राम 39300 रुपये आ गए।
देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला। सोना पच्चीस रुपये बढ़कर प्रति दस ग्राम 32625 पहुंच गया जबकि गिन्नी के दाम आठ ग्राम स्थिरता के साथ 26,100 रुपये रहे। चांदी की कीमत में 300 की गिरावट दर्ज गई जिससे चांदी प्रति किलोग्राम 39300 रुपये तथा चांदी सिक्का दस रुपये नीचे आकर 550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी तोला 10 ग्राम 400 रुपये पर बना हुआ है।
जानकारों का मानाना है कि स्थानीय बाजारों में सोने की मांग बढ़ने के कारण पीली धातु की कीमतों में लगातार बढ़त जारी है। चांदी निर्माताओं की मांग कम तथा सिक्के कारोबारियों की खरीददारी कम करने के चलते चांदी जैसे धातु में मेें गिरावट दर्ज की जा रही है।
देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट : 32,625 रुपये 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,800 रुपये 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 31,000 रुपये 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 26,100 रुपये 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 21,200 रुपये 10 ग्राम
गिन्नी : 26,100 रुपये प्रति 8 ग्राम
चांदी :39,300 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 400 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का : 550 रुपये 10 ग्राम