देहरादून में पीली धातु में तेजी जारी, चांदी गिरा

0
561
Gold and silver biscuits

देहरादून। घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के चलते सप्ताह के दूसरे दिन देहरादून सर्राफा में शुद्ध सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिला वहीं चांदी के भाव में बीस रुपये की कमी दर्ज की गई।
मंगलवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोना के दामों में 80 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सोना 32,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और पचास रुपये चढ़कर 25,900 प्रति 8 ग्राम पर बना हुआ है। औद्योगिक मांग कम आने से चांदी में मामुली बीस रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिससे चांदी 38,130 प्रति किलो पर आ गया। वहीं चांदी सिक्का 480 प्रति 10 ग्राम और चांदी तोला 10 ग्राम 380 रुपये स्थिरता के साथ प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने में कामयाब रहा।
सर्राफा मंडी देहरादून में सोने चांदी का भाव:
24 कैरेट : 32,380 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 25,90 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 38,130 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 380 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का 480 रुपये प्रति 10 ग्राम