देहरादून सर्राफा में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

0
728
Gold and silver biscuits

देहरादून,  देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। शनिवार को पीली धातु सोने की कीमत में 290 रुपये तो चांदी में दो सौ रुपये तेजी रही। बतााया जा रहा है कि घरेलू बाजार में स्थानीय विक्रेताओं द्वारा महंगी धातु सोने चांदी की मांग बढ़ने के चलते दामों में उछाल आया है।

देहरादून सर्राफा बाज़ार खुलते ही पीली धातु सोना 290 रुपये बढ़त के साथ 32,030 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। साथ ही आठ ग्राम गिन्नी की कीमत में 200 रुपये की तेज़ी देखने को मिली। जिसके चलते आठ ग्राम गिन्नी की कीमत 25,400 रुपये दर्ज की गई। प्रति किलो चांदी में 200 रुपये की बढ़त के चलते प्रति किलो चांदी की कीमत 39,400 रुपये दर्ज की गई। चांदी प्रति तोला भाव 410 रुपये दर्ज किया गया एवं हॉलमार्क चादी सिक्के का भाव 560 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

शुक्रवार को देहरादून सर्राफा बाजार में 31,740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज तथा आठ ग्राम गिन्नी की 25,400 रुपये दर्ज की गयी। वहीं 39,200 रुपये प्रति किलो की कीमत से विक्रय हुआ। जबकि गुरुवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही पीली धातु सोने 31,800 रुपये तथा गिन्नी 08 ग्राम 25,450 रुपये की दर से बाजारों में खरीदारी की गई। जबकि चांदी की कीमत 39,770 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के भाव से विक्रय हुआ।

वहीं बुधवार को देहारादून में सोना 32,200 हजार रुपये की दर से विक्रय हुआ, जबकि गिन्नी 08 ग्राम 25,750 रुपये और चांदी 40,000 रुपये की दर से लोगों ने क्रय किया।

शनिवार का देहरादून सर्राफा मण्डल में सोने चांदी का भाव
24 कैरेट : 32030 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 25,600 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 39,400 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : प्रति तोला
चांदी सिक्का : 560 रुपये 10 ग्राम