देहरादून में सोने में गिरावट, चांदी चमका

0
662
Gold and silver biscuits

देहरादून, स्थानीये आभूषण विक्रेताओं की सोने की मांग में कम रुची के चलते देहरादून सर्राफा में सोनी की कीमतों में आज भी गिरावट जारी रहा, वही चांदी में लगातार उछाल जारी है।

देहरादून सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 250 रुपये की कमी के साथ 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं। वहीं, गिन्नी 200 रुपये की कमी के साथ 25,800 रुपये प्रति 8 ग्राम बना हुवा है। जबकि चांदी 50 रुपये चढ़कर 38,850 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। चांदी सिक्का 490 प्रति 10 ग्राम और चांदी 390 तोला स्थिर बना हुवा है।

देहरादून मंडी में सोना चांदी का भावः
24 कैरेट 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट 31,400 रुपये प्रति10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) 30,600 रुपये प्रति10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) 25,800 रुपये प्रति10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) 20,300 रुपये प्रति10 ग्राम
गिन्नी 25,800 रुपये प्रति 8 ग्राम
चांदी 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी 390 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का 490 रुपये प्रति10 ग्राम