देहरादून में सोना में मामुली बढ़त, चांदी स्थिर

0
725
Gold and silver biscuits

देहरादून, घरेलू बाजार में सप्ताह के पहले दिन मामुली बढ़त के पीली धातु सोने की कीमतों में बीस रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं चांदी के दामों में स्थिरता बनी रही।

देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही महंगी धातु सोने की कीमतों में बीस रुपये का तेजी देखने को मिला। जिससे सोना 32,580 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। वहीं चांदी प्रतिकिलोग्राम 39600 रुपये के साथ स्थिर रहा। जबकि गिन्नी पचास रुपये गिरावट के साथ आठ ग्राम 26050 रुपये रहा। वहीं चांदी सिक्का सौ रुपये की टूटकर 560 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी तोला दस रुपये गिरकर 400 रुपये कीमत बना हुआ है।
देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:—
24 कैरेट :32,580 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 26,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 26,050 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी : 400 प्रति तोला
चांदी सिक्का : 560 रुपये प्रति 10 ग्राम