13वें दिन गोलमाल अगेन की कमाई 180 करोड़

0
609

3.78 करोड़ के कारोबार के साथ दीवाली के मौके पर रिलीज हुई हारर कामेडी फिल्म गोलमाल अगेन का कारोबार 180 करोड़ के आसपास पंहुच चुका है और अब आने वाले तीसरे वीकंड तक इसका 200 करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में जाना लगभग तय माना जा रहा है।

बुद्धवार तक इस फिल्म का कुल कारोबार 179.70 करोड़ हो चुका है। ये कमाई अजय देवगन की किसी भी फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई बन चुकी है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म ने बाक्स आफिस पर दीवाली का धमाका करते हुए पहले तीन दिनों में ही 90 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। पहले सप्ताह में फिल्म की कुल कमाई 135 करोड़ तक पंहुच चुकी थी।

इसके बाद भी बाक्स आफिस पर फिल्म की सफलता का दौर जारी रहा और अब ये 2017 की पहली फिल्म है, जो 200 करोड़ के क्लब में जाने के करीब पंहुच चुकी है।