युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका

0
701

देहरादून, सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के सात जिलों में आगमी अप्रैल माह में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती का आयोजन तीन अप्रैल से 14 अप्रैल तक वीसी गब्बर सिंह सेना कैम्प कोटद्वार में किया जाएगा। जिसमें सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सैनिक तकनीकि, सैनिक नर्सिंग असिसटेंट एवं टेड्समैन के पदों पर भर्ती की जानी है।

भर्ती रैली के पहले दिन यानी तीन अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी, चार अप्रैल को टिहरी, पांच अप्रैल को पौड़ी, छह अप्रैल को रुद्रप्रयाग, सात अप्रैल को चमोली, आठ अप्रैल को हरिद्वार और नौ अप्रैल को जनपद देहरादून के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता एवं अभिलेख जांच में सफल अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 10 से 14 अप्रैल तक की जाएगी।