अगले पांच दिन तक मौसम पर्यटकों के लिए लाभकारी

0
681
Weather, Uttarakhand
Weather

अगर आप देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा और यहां की खूबसूरत वादियों के दीदार का मन बना रहे हैं तो बेझिझक आ जाएं। मौसम विभाग ने प्रदेश का मौसम पर्यटकों के लिए लाभकारी बताया है।

गौरतलब हो कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश आफत बन गई थी। चारधाम यात्रा मार्ग सहित अन्य सड़के भारी वर्षा और मलबा आने से बार-बार अवरुद्ध हो रहीं थी| हालांकि अब सूबे में मौसम साफ है। मंगलवार से अगले पांच दिन तक मौसम बिल्कुल साफ और सफर के लायक है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के मुताबिक अगले पांच दिन तक भारी वर्षा एवं आंधी-तूफान आने जैसी कोई संभावना नहीं है।

मौसम विभाग केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच सितम्बर यानि मंगलवार से दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधियां 10 सितंबर तक कमजोर रहेंगी। ऐसे में पर्यटकों के लिए मौसम अनुकूल रहेंगे। इस अवधि के दौरान उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्री, पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।