भविष्य में चारधाम यात्रा पर विचार किया जाएगा विचारःसतपाल महाराज

0
425
सतपाल महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा प्रदेश के लाखों लोगों के रोजगार और आजीविका का साधन हैं राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही भविष्य में चारधाम यात्रा पर विचार किया जाएगा। गुरुवार को अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारियों से इनपुट प्राप्त कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और सरकार की ओर से जारी होने वाली कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए।
मंत्री ने ​जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने जिले में कोरोना की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कार्य करें। सतपाल महाराज ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार भविष्य में चारधाम यात्रा के विचार पर जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी ली। सभी 108 एम्बुलेंस में 24 घंटें ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।  जिलों में ऑक्सीजनए वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में होना सुनिश्चित करें।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर इनपुट तैयार किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड  आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि आस्था के केंद्र चारधाम यात्रा को गहन मंथन के बाद स्थगित किया गया है। आगामी समय में सरकार के निर्देश पर काम किया जाएगा।
आर्थिक मदद पर विचार करेगी सरकार
वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थगित होने से छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में सरकार की ओर से छोटे व्यापारियों की मदद की जानी चाहिए। जिस पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता कर सकारात्मक विचार किया जाएगा।