विकलांगों की पेंशन भुगतान में सरकार कर रही लापरवाही

0
539

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार नियमित रूप से विकलांगों की पेंशन भुगतान नहीं कर रही है। इससे राज्य सरकार की दिव्यांगों के प्रति सोच साफ झलक रहा है।
राव आफाक अली ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन भुगतान में देरी की जा रही है। नौ महीने का पेंशन भुगतान किया जाना था लेकिन मात्र तीन महीने की पेंशन का भुगतान ही किया गया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार में कई बार दिव्यांगों की पेंशन बढ़ोतरी की गयी। लेकिन राज्य की त्रिवेंद्र सरकार दिव्यांगों के हितों का ध्यान नहीं रख रही है। मात्र एक हजार पेंशन दी जा रही है। जोकि दिव्यांगों के लिए नाकाफी है।
राव आफाक अली ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन दो हजार रूपए की जानी चाहिए। जिससे दिव्यांग अपना जीवन सही रूप से बिता सकें। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने मात्र तीन महीने का पेंशन भुगतान ही दिव्यांगों को दिया है। जबकि नौ महीनें का पेंशन भुगतान बकाया चला आ रहा है। कहा कि सचिवालय पर धरने की चेतावनी के पश्चात ही समाज कल्याण विभाग की कुंभकर्णी नींद खुली है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शेष माह का भी भुगतान किया जाए।