नाबालिग का 32 साल के युवक से विवाह करने के मामले ने पकड़ा तूल, कार्रवाई के आदेश

0
532
नाबालिग
चमोली के पोखरी ब्लॉक में नाबालिग लड़की के विवाह का मामला प्रकाश में आया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को बाल कल्याण समिति और राजस्व की टीम पीड़ित बालिका के घर पहुंची। इस दौरान पीड़िता के मामले की जानकारी लेते हुए राजस्व उप निरीक्षक को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिये हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरकत में आए अधिकारी
पीड़ित बालिका के बयान दर्ज कर कार्रवाई के दिए आदेश
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोखरी ब्लॉक के एक गांव में पिता ने आठवीं में पढ़ रही 14 वर्षीय बालिका का विवाह 32 वर्षीय देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी निवासी गोपाल पुत्र दुर्गा राम से 12-13 जनवरी को देहरादून में करवा दिया था। मामले को खुलासा तब हुआ, जब लॉकडाउन के बाद विद्यालय में परीक्षा शुरू होने पर लड़की विद्यालय पहुंची। जिस पर शिक्षक उपेंद्र सती ने बालिका से संपर्क किया। तब बालिका ने पूरी घटना बताई। इस पर शिक्षक ने मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाते हुए कार्रवाई की मांग की।
इसी बीच इस बाल विवाह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को बाल संरक्षण समिति की तीन सदस्यीय टीम ने गांव पहुंची और पीड़िता से बातचीत की। इस दौरान पीड़िता ने गोपाल के शराब पीकर उससे मारपीट करने की जानकारी दी है। इसके बाद बाल कल्याण समिति की टीम ने राजस्व उप निरीक्षक को पीड़िता के पिता व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
इस संबंध में उप राजस्व निरीक्षक शांती प्रसाद डिमरी ने बताया कि नाबालिग की शादी को लेकर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर ग्रामीणों व अन्य लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।