अब सोशल मीडिया होगी जवाबदेह, नियमों के संशोधन कर रही मोदी सरकार

0
780
सोशल मीडिया

केंद्र सरकार ने संसद को इस बात से अवगत कराया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भारतीय कानूनों के प्रति अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाने के लिए आईटी नियमों में संशोधन किया जा रहा है। ये नियम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमों का शत-प्रतिशत पालन होगा।

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सोशल और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के कथित पूर्वाग्रह पर मंत्रालय के समक्ष कुछ रिपोर्टें, शिकायतें और कुछ अन्य अदालती मामले आए हैं। इंटरनेट, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्रचार-प्रसार के चलते सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना सामग्री पोस्ट कर सकता है, जिसके चलते देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की संभावना भी बनी रहती है।

धोत्रे ने कहा कि सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भारतीय कानूनों का पालन किया जाए। सरकार अपेक्षा करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने उपयोगकर्ताओं को खतरनाक, आपत्तिजनक और गैर-कानूनी सामग्री पोस्ट करने से रोकेंगे। साथ ही न्यायालय, सरकार और एजेंसियों के कहने पर इन सामग्री को हटाएंगें।