सरकार का बड़ा फैसला, आउटसोर्स कर्मचारियों को छह माह तक मिला रोज़गार

0
338
File

आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को डॉ. धन सिंह रावत ने तोहफा दिया है। अब जब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों को छह माह तक के लिए सेवा में रखने का निर्णय लिया है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की सराहना की जा रही है।

उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें छह माह तक रखने का निर्णय लिया है। करीब डेढ़ साल तक काम करने के बाद कोरोना के मामले कम होने पर इन आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी, तब से ही यह लोग अपनी सेवाएं बहाल करने की मांग कर रहे थे।

बुधवार को सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद इन कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। यह सरकार का बड़ा फैसला है। अब छह माह तक सभी हटाए गए कर्मचारी सेवायोजित किए जा सकेंगे।