राज्यपाल ने इको फ्रेण्डली ई-रिक्शा बुकिंग एप ​किया लांच

0
585
देहरादून, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य नेराजभवन में ग्रीन-रैबिट मोबाइल एप लांच किया। इसका उपयोग सिर्फ महिला यात्री कर पाएंगी तथा इसको महिला ड्राइवरों द्वारा ही चलाया जाएगा। इस योजना को ग्रीन-रैबिट नामक स्टार्ट अप द्वारा संचालित किया जा रहा है।
राजभवन में राज्यपाल ने कहा कि इस इको-फ्रेण्डली मोबाइल एप के माध्यम से लोग आसानी से ई-रिक्शा बुक कर सकते हैं। ग्रीन रैबिट मोबाइल एप के माध्यम से महिला यात्रियों के लिए भी ‘पिंक रैबिट’ ई-रिक्शा बुक किया जा सकता है। इससे उनके लिए सुरक्षित एवं सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और महिला चालकाें को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। राज्य की महिलाएं जीवट एवं परिश्रमी हैं, वे इस प्रकार के कार्य कर सकती हैं।
राज्यपाल मौर्य ने कहा कि आज समय की मांग है कि पर्यावरण हितैषी वाहनों को प्रोत्साहित किया जाए। प्रदूषण को कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इलैक्ट्रिक वाहनों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। प्रदूषण को कम करने में युवाओं और विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भागीदारी हो सकती है। युवाओं को ग्रीन लाइफ स्टाइल को अपनाना चाहिए। सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग एवं कार पूलिंग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
डाॅ. आलोक दरोलिया ने बताया कि ग्रीन-रैबिट स्टार्ट अप के माध्यम से इस वर्ष के अंत तक 500 लोगों एवं वर्ष 2021 के अंत तक 10000 लागों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रीन रैबिट से बुक किए जाने वाले वाहनों के लिए प्रतिदिन का किराया भी फिक्स किया जाएगा जिससे उपभोक्ता को बाजार के उतार-चढ़ाव से परेशानी न हो। इस एप से ई-रिक्शा के साथ-साथ अन्य वाहन भी बुक किया जा सकते हैं।
इस मोबाइल एप्लीकेशन का उद्देश्य किफायती मूल्य पर शहर के भीतर जनता के लिए आवागमन आसान बनाना है।