उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने आज उत्तराखण्ड में सुख-समृद्धि, खुशहाली और अमन-चैन, सांप्रदायिक सौहार्द्ध की दुआ के लिए ’’सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती’’ की मजार (अजमेर शरीफ) में होने वाले 805 वें उर्स के अवसर पर चादर और फूलों की पेशकश भेजी।
इस मौके पर अजमेर शरीफ में एकत्र होने वाले विश्वभर के जायरीनों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत में सूफी संतों ने सदैव आपसी सौहार्द, भाई-चारे तथा शान्ति का संदेश दिया है जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक व सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। गरीब नवाज द्वारा की गई मानवता की सेवा सभी के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।
राज्यपाल की ओर से चादर और फूलों की यह पेशकश कलियर शरिफ उर्स संयोजक व उत्तराखण्ड नागरिक सम्मान व सद्भाव समिति के सचिव शायर अफजल मंगलौरी द्वारा अजमेर शरीफ पहुँचाई जाएगी।