घर में घुसकर प्रधान पति से मारपीट

0
618
भाजपा

हरिद्वार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में कुछ लोगों ने महिला प्रधान के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्राम प्रधान के पति के साथ मारपीट भी की गई। तोड़फोड़ और मारपीट की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना गुरुवार देर शाम की है।

जानकारी के मुताबिक, बीती शाम सुल्तानपुर गांव में विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी पकड़ने को लेकर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कई ग्रामीणों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान भी टीम के साथ मौके पर मौजूद थीं। जिससे ग्रामीणों को शक हो गया कि ग्राम प्रधान द्वारा ही उनके घरों पर छापेमारी करवाई गई है। देर रात दर्जनभर से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर ग्राम प्रधान के घर पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही ग्राम प्रधान के परिवार वालों के साथ भी मारपीट की गई। इ

स घटना में प्रधान पति बुरी तरह चोटिल हो गए। उनके भाई और भाभी को भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पूरा मामला उनके घर में लगे सीसीटीवी में मौजूद है। पीड़ित प्रधान पति की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।