ग्राफिक एरा के प्रदीप राणा ने साइकलिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

    0
    713

    देहरादून। ग्राफिक एरा के छात्र प्रदीप राणा ने साइकलिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड बनाकर देहरादून पहुंचे प्रदीप का ग्राफिक एरा में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
    18,300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर प्रदीप राणा बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदीप ने यह साइकिल यात्रा पूरी कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस कामयाबी के लिए प्रदीप को प्रोत्साहित करते हुए ग्राफिक एरा के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने एक लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के बीएससी आईटी के छात्र प्रदीप ने इस जटिल रिकॉर्ड की शुरुआत 23 मई को ग्राफिक एरा परिसर से की। पांच महीने लगातार साइकलिंग कर प्रदीप ने साइकिल से देश में तमिलनाडू से लेकर नॉर्थ ईस्ट और उत्तर भारत के कई राज्यों का सफर तय किया।
    बारिश और गर्मी भी प्रदीप के हौंसले को डिगा नहीं सके।
    लगातार 162 दिन साइकिल से पहाड़ और मैदानों का सफर तय करने के बाद प्रदीप बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंचे। अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदीप ने बताया कि रास्ते में कई अलग-अलग बोली, समुदाय के लोग मिले और कई कठनाइयों का सामना हुआ। लेकिन, पूरे विश्वविद्यालय के सहयोग और ग्राफिक एरा के दोस्तों की हौंसला अफजाई से मैं यह सफर पूरा कर पाया हूं। उन्होंने बताया कि अब वह एक नया रिकॉर्ड भारत की सीमाओं के बाहर विश्व में साइकलिंग कर बनाना चाहते हैं।
    डॉ. घनशाला ने प्रदीप के इस कीर्तिमान को पूरे देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि मैं यह चाहता हूं कि ग्राफिक एरा के बाकी छात्र भी इससे प्रेरणा ले और ऐसे कई कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन करें। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने प्रदीप की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प वाले युवा ही देश की असली पूंजी है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ों पर प्रदीप के साथ नाचकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।