ग्राफिक एरा ने नाम हुआ एक और वर्ल्ड रिकार्ड

0
656

देहरादून, ग्राफिक एरा के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर गिनीज बुक ने मोहर लगा दी। पिछले डेढ़ माह के भीतर ग्राफिक एरा ने दो वर्ल्ड रिकॉर्डस बनाने का दावा किया है। सबसे कम समय कपकेक सजाने का रिकॉर्ड ग्राफिक एरा के होटल मेनेजमेंट विभाग ने मात्र 47 सेकंड में छह कपकेक सजाकर बनाया है। इससे पहले गिनीज बुक का यह कीर्तिमान एक मिनट का था।

होटल मेनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष स्पेन्सर ने छात्र अरमिन्दर सिंह और रवि बिष्ट के साथ मिलकर सिर्फ 47 सेकंड में छह चोकलेट कपकेकों को बटर क्रीम, क्रन्च्ड नट् स्प्रिकल्स और चैरी से सजाकर यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड बनाने के लिये टीम ने चाकलेट थीम चुनी थी। होटल मेनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. ताहीर सूफी ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने सारे साक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद ग्राफिक एरा के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।

सोमवार से 11 दिन पहले ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी के बीटैक के दो छात्रों युवराज जोषी और यर्थाथ जोशी ने सिर्फ पेपर मेषे से चार विशाल प्रतिमाएं बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्डरिकार्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले ग्राफिक एरा के शिक्षक लगातार सात दिन पढ़ाने और फिर फ्रान्स जाकर सबसे ज्यादा समय तक पढ़ने का विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं। ये रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है।