ग्रीन बुक को बेस्ट फिल्म का आस्कर पुरस्कार

0
679

मुंबई,  इस साल के आस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘ग्रीन बुक’ को मिला। इस श्रेणी में ‘रोमा’ और ‘ए स्टार इज बार्न’ फिल्मों की दावेदारी भी तकड़ी मानी जा रही थी।

एक पियानो वादक और उसके पार्ट टाइम ड्राइवर के रिश्तों पर बनी इस फिल्म ने आस्कर में सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता, अभिनेता माहेरशाला को ये पुरस्कार मिला। इस बार सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार रामी मलेक को बायोपिक फिल्म बोहेमियन रैपसोडी के लिए मिला

दिलचस्प बात ये है कि रामी को पहली बार आस्कर में नामांकन मिला और पहली बार में ही ट्राफी उनके हाथ में आ गई। सर्वश्रेष्ठ नायिका की ट्राफी द फेवरेट के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला। उन्होंने भी पहली बार आस्कर की ट्राफी अपने हाथों में थामी। दस श्रेणियों में नामांकित होकर हलचल मचाने वाली फिल्म रोमा के डायरेक्टर एलफंसो क्योरान को बेस्ट डायरेक्टर की ट्राफी मिली. तो विदेशी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी इसी फिल्म को मिला। बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का पुरस्कार भी इसी फिल्म के लिए निर्देशक एलफंसो क्योरान को मिला।

सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार रेजीना किंग को फिल्म इफ बेले स्ट्रीट कुड टाक के लिए मिला, तो माहेरशाला अली ने ग्रीन बुक के लिए सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता। बेस्ट डाक्युमेंट्री का पुरस्कार फ्री सोलो को मिला। बेस्ट साउंड डिजाइनिंग का आस्कर बोहेमियन रैपसोडी को ही मिला। ब्लैक पैंथर के लिए म्यूजिक डायरेक्टर लुडविग गोरेनसन को बेस्ट ओरिजनल साउंड की ट्राफी मिली, तो हमेशा सुर्खियों में रहने वाली लेडी गागा को ए स्टार इज बार्न के लिए बेस्ट ओरिजनल सांग का एवार्ड मिला। ग्रीन बुक के लिए निक वेलेलांगा को बेस्ट स्क्रिप्ट का पुरस्कार मिला। इस बार भारतीय फिल्म पीरियड एंड आफ सेंटेस को बेस्ट शार्ट फिल्म के लिए आस्कर की ट्राफी मिली।