देहरादून में हुई ग्रीन मैराथन

0
1098
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को गांधी पार्क से वन विभाग के तहत आयोजित ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि ग्रीन मैराथन से अधिक से अधिक युवा जुड़ेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अगले वर्ष से देहरादून व रामनगर में ग्रीन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। देहरादून की मैराथन ग्रीनरी के संरक्षण के लिए जबकि रामनगर की मैराथन वाइल्डलाइफ के संरक्षण के लिए आयोजित होगी। ग्रीन मैराथन में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कुछ दूरी तक वह स्वयं भी मैराथन के प्रतिभागियों के साथ दौड़े।
इस अवसर पर वनमंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राजकुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।