देहरादून में फिर मिला ग्रेनेड, पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

0
714

देहरादून। थाना बसंत विहार क्षेत्र में शनिवार को पुलिस व बीडीएस की संयुक्त टीम ने काम्बिंग व चैकिंग अभियान चलाया। टीम को फिर से बनियावाला/पीताम्बरपुर जाने वाले परवल रोड तिराहे से नहर में दो बंम (ग्रेनेड) बरामद हुए हैं। दोनों ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होना बताया गया। शुक्रवार को भी यहां से दो ग्रेनेड बरमाद हुए थे।
ग्रेनेड मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आस-पास के क्षेत्रों में लगातार कॉम्बिंग व सर्चिंग के आदेश थानाध्यक्ष बसन्त विहार व बीडीएस टीम प्रभारी को दिये थे। शनिवार को पुलिस व बीडीएस की संयुक्त टीम ने आस-पास के क्षेत्र में काम्बिंग व चैकिंग की।

नहर का जलस्तर शुक्रवार की अपेक्षा काफी कम हो गया है। जिससे जमीन की सतह पूर्ण रूप से दिखाई दे रही है। सर्चिंग के दौरान जिस स्थान पर शुक्रवार दो ग्रेनेड बरामद हुये थे उसी स्थान के समीप नहर से अन्य दो ग्रेनेड फिर से बरामद हुए किए गये। बम डिस्पोजल टीम द्वारा सिक्योरिटी प्रोसेस को ध्यान में रखते हुये दोनो ग्रेनेड को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर जांचा की। दोनों ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व किसी भी प्रकार का खतरा दोनो ग्रेनेड से न होना बीडीएस टीम द्वारा बताया गया। दोनो ग्रेनेड बिल्कुल वैसे ही है जैसे शुक्रवार को बरामद हुये थे।
टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्र में लगातार काम्बिंग व सर्चिंग चलाई जा रही है। थाना बसंत विहार पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है व जांच की जा रही है। क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया कि इस प्रकार की कोई भी सन्दिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उससे दूर रहे एवं तुरन्त पुलिस को सूचना दे।