कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र गर्खाल जीएसआई के नए महानिदेशक

0
852
कुमाऊं
कुमाऊं विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र राजेंद्र सिंह गर्खाल को जीएसआई यानी भारतीय भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के खान मंत्रालय ने राष्ट्रपति की अनुशंसा पर गर्खाल को तत्काल जीएसआई के महानिदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि गर्खाल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र के मूल निवासी हैं। उन्होंने 1983 में डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से एमएससी की थी। वह इस पद पर पहुंचने वाले कुमाऊं मंडल के पहले व्यक्ति हैं। इससे पूर्व गर्खाल जीएसआई में अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके इस पर नियुक्त होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, डॉ. युगल जोशी एवं कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. सुचेतन साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सोहेल जावेद, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका, डॉ. प्रदीप और डॉ. रितेश साह आदि ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।