अतिथि शिक्षकों की आंदोलन की चेतावनी 

0
737

अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षक संघ कार्यालय, रामनगर में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि भाजपा के विजन डाक्यूमेंट और राज्यपाल के अभिभाषण के अनुरूप अतिथि शिक्षकों का समायोजन नहीं किया गया है।

वक्ताओं ने दो टूक कहा कि सरकार यदि पूर्ववर्ती अतिथि शिक्षकों का संविदा में पुन: समायोजन नहीं करती है। तो सड़क से विधानसभा भवन तक वह चरणबद्घ तरीके से प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा का अतिथि शिक्षकों के प्रति रवैया कुछ और था और चुनाव के बाद सरकार का रवैया कुछ और। उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताया। वक्ताओं ने गेस्ट टीचर की समस्या का स्थायी हल निकालने की मांग की है।